अनुराग लक्ष्य, 28 अगस्त
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
मुंबई हो या नवी मुंबई, अतिक्रमण अभियान चलते ही रहते हैं। वोह चाहे बढ़ते वाहनों के चलते सड़कों पर किए गए आम दुकानदारों की वजह से हो, या रहवासियों के अतिक्रमण की वजह से हो।
दिक्कतें जब आम हो जाती हैं तब जनता की ही सुरक्षा और व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कर ने के लिए हमेशा ऐसी करवाई करनी ही पड़ती है।
ऐसी करवाइयां तभी होती हैं जब मनपा के द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी जनता नोटिस पर ध्यान नहीं देती।
मनपा आयुक्त डॉक्टर कैलाश शिंदे के निर्देशन और डॉक्टर राहुल गेट के मार्गदरशन में अतिक्रमण विभाग ने उक्त करवाई की गई । इस अभियान के तहत कई मकान और टीन शेड को ध्वस्त किया गया। साथ ही भविष्य में ऐसे अतिक्रमण को न करने की भी हिदायत भी अधिकारियों ने दी।