हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल, 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार, वल्र्डवाइड 560 करोड़

 

 

 


श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है. फिल्म स्त्री 2 को बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन हो गये हैं. इन 11 दिनों में फिल्म स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म स्त्री 2 साल 2024 की बॉलीवुड की ओर से सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है. फिल्म स्त्री 2 ने साल 2024 की सबसे कमाऊ बॉलीवुड की फिल्म फाइटर (353 करोड़ रुपये.) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर मोटा पैसा कमाया है. वहीं, फिल्म स्त्री 2 ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. आइए जानते हैं स्त्री 2 ने 11वें दिन और अपने दूसरे वीकेंड पर कितना पैसा कमाया है.
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2 ने 11वें दिन 40 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. इसी के साथ स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का 11 दिनों का कुल घरेलू नेट कलेक्शन 402 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म ने शनिवार को 33.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब ऐसे में अपने दूसरे रविवार को फिल्म ने कमाई का ढेर लगा दिया है.वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 560 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
‘स्त्री 2Ó ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया है. ये फिल्म दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. दूसरे संडे को एक बार फिर ‘स्त्री 2Ó ने छप्परफाड़ कमाई की है. इसी के साथ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म 400 करोड़ के पार  हो गई है. ‘स्त्री 2Ó की कमाई की रफ्तार देखते हुए तो साफ लग रहा है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म खूब कारोबार करेगी और कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक करेगी.
बता दें कि ‘स्त्री 2Ó में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल प्ले किया है.फिल्म में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन ने कैमियो किया है.