बस्ती- जिला विद्यालय निरीक्षक डी एस यादव का तबादला हो गया है ऐसे में बेगम खैर गर्ल्स इंटर की प्रधानाचार्या मुस्लिम खातून ने भावुक विदाई दी। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक डी एस यादव के काम की भी सराहना की । प्रधानाचार्या ने इस विश्वास के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक को विदाई दी कि वे जिस पद व संस्थान में कार्यरत रहेंगे । उसे वो अपने सतत् प्रयत्नों द्वारा नित नई ऊंचाइयों पर ले जाकर अपने पद को गौरवान्वित करने की कोशिश करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक जीएस यादव ने कहा कि अपने कार्यकाल में हमने सभी के सहयोग से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही लंबित समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया।
इस दौरान जफर अहमद, मेराज अहमद आदि मौजूद रहे।