नईदिल्ली – भारतीय टीम को उसका चीफ सेलेक्टर मिल गया है, पांच महीने से ये पद खाली चल रहा था। ऐसे में एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई ने विश्व कप विजेता इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर नियुक्त कर दिया है। टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे। ऐसे में अब आपको बता रहे इस पूर्व खिलाड़ी के बारे में।
जी हां दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को बीसीसीआई ने टीम का नया चयनकर्ता नियुक्त किया है। इस बात का ऐलान बीसीसीआई ने मंगलवार रात को एक ट्वीट के जरिए किया। बता दें कि अगरकर मंगलवार को अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति के साथ वर्चुअल इंटरव्यू में शामिल हुए थे।
रिपोटर्स की माने तो अगरकर कार्यभार संभालने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का चयन करने के लिए चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी में अब अजीत अगरकर (अध्यक्ष), शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ मौजूद हैं।