नई दिल्ली – वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत करने जा रहा है और 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वर्ल्ड कप के सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे। इसके पहले जिम्बाब्वे में फिलहाल वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं। लेकिन अब इस टूर्नामेंट से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है और वो ये की वेस्टइंडीज के बाद अब एक और धाकड़ टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।
अब तक ये टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की बड़ी दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन एक झटके में ही टीम का सपना टूट गया है। जी हां जिम्बाब्वे की टीम इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई है।
जानकारी के अनुसार स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में जिम्बाब्वे को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही जिम्बाब्वे का सफर क्वालीफायर मुकाबलों के लिए तो खत्म हुआ ही साथ ही वनडे वर्ल्ड कप खेलने का सपना भी टूट गया। इससे पहले स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप से बाहर कर बड़ा उलटफेर किया था।