नामजद आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परिवार को अनहोनी की आशंका
बस्ती । पूर्व मुतवल्ली स्वर्गीय मोहम्मद अकरम के पुत्र मोहम्मद अशरफ खान ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ ही अन्य सम्बंधित अधिकारियों को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में मोहम्मद अशरफ खान ने कहा है कि धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद उनके पिता मोहम्मद अकरम ने गत 19 सितम्बर 2023 को आत्महत्या कर लिया था। उनके पिता को अभियुक्त जोशुआ जेना पुत्र अज्ञात निवासी मकान नम्बर 316 तृतीय तल विलालभाई पटेल हाउस रफी मार्ग पार्लियामेन्ट गली ऐरिया नई दिल्ली ने ठगी का शिकार बनाया। जब उनके पिता ने पैसा वापस मांगा तो उसने देने से इंकार कर दिया। इसी तनाव में उनके पिता ने दबाव में आत्महत्या कर लिया। जोशुआ जेना पुत्र अज्ञात के विरूद्ध कोतवाली बस्ती में भादवि की धारा 420, 406, 306 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज है किन्तु कोतवाली पुलिस ने अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया।
स्वर्गीय मोहम्मद अकरम के पुत्र मोहम्मद अशरफ खान ने भेजे पत्र में कहा है कि जोशुआ जेना की गिरफ्तारी न होने से उनकी भी जान को खतरा है। वह शातिर व्यक्ति कुछ भी कर सकता है। जोशुआ जेना की गिरफ्तारी के लिये अनेकों बार कोतवाली पुलिस, पुलिस अधीक्षक से अनेकों बार आग्रह किया गया किन्तु स्थिति यथावत बनी हुई है। पुलिस की ओर से आश्वासन मिला किन्तु जोशुआ जेना को गिरफ्तार नहीं किया गया। अशरफ खान ने स्वयं, अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुये जोशुआ जेना को गिरफ्तार कराने की मांग पुलिस उच्चाधिकारियों से किया है।