पीड़िता को धमकी देने के मामले में भदरसा नगर पंचायत के अध्यक्ष राशिद खान का असलहे का लाइसेंस होगा निरस्त

 

 

अयोध्या। अगस्त अयोध्या गैंग रेप मामला, पीड़िता को धमकी देने के मामले में भदरसा नगर पंचायत के अध्यक्ष राशिद खान का असलहे का लाइसेंस होगा निरस्त, कोतवाली नगर पुलिस ने लाइसेंस निरस्त करने के लिए आवास पर किया नोटिस चस्पा, अयोध्या पुलिस ने कसा शिकंजा, थाना पूराकलंदर क्षेत्र में नाबालिक पीड़िता के साथ हुआ था गैंगरेप, आरोपी मोईद खान का बचाव करने वाले अध्यक्ष सपा नेता राशिद खान पर भी कसा शिकंजा, कोतवाली नगर में पेश होकर बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने दिया था नोटिस, नहीं हाजिर हुए चेयरमैन राशिद खान।