– कक्षा छह में कुल 40-40 सीटों पर होगा एडमीशन
– चयनित विद्यार्थियों की जल्द होगी काउंसलिंग
– परीक्षा में सफल बच्चों की जल्द होगी काउंसलिंग
– 40-40 छात्र, छात्राओं से शुरू होगा प्रथम बैच
बस्ती। गरीब व अनाथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए श्रम विभाग की ओर से 72 करोड़ की लागत से परसरामपुर के बसेवा गांव में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है। प्रथम सत्र में इस विद्यालय में 40 छात्र व 40 छात्राओं को कक्षा छह में प्रवेश दिया जाना है। पिछले माह 11 जून को 272 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। इसमें 78 बच्चे सफल घोषित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए अटल आवसीय विद्यालय के नोडल अफसर व सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कुल 80 सीटों के सापेक्ष सफल हुए 78 बच्चों की काउंसिलिंग जल्द कर प्रवेश के लिए उनका चयन किया जाएगा इसके लिए सफल विद्यार्थियों को अलग से सूचना दी जाएगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के वक्त समस्त अभिलेख मूल रूप में प्रिंसपल के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे। विद्यालय में कक्षा-छह से 12 तक के विद्यार्थी अध्ययन करेंगे। सीबीएसई व आईसीएसई पैटर्न के आधार पर शिक्षा प्रदान की जाएगी।
अटल आवासीय विद्यालय में मिलेंगी यह सुविधाएं
– निशुल्क शिक्षा, रहने व खाने की सुविधा
– खेलकूद एवं मनोरंजन से जुड़ी सभी सुविधाएं
– स्कूल ड्रेस व बच्चों की पढ़ाई से संबंधी सुविधाएं