अनुराग लक्ष्य 18 अगस्त
सलीम बस्तवीं अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता।
,,,,सजाकर तुम भी देखो सेहन अपना फूलों कलियों से,
जहां में कौन है जिसको शजर अच्छा नहीं लगता,,,, मैं सलीम बस्तवी अज़ीज़ी आज इस समाचार का आगाज़ अपने इस शेर से इसलिए कर रहा हूं कि इस कार्यकर्म का उद्देश्य आप तक पूरी तरह पहुंच जाए।
बात इलाहाबाद, प्रयाग राज शहर की है। जहां हिंदुस्तानी एकेडमी और ग्लोबल ग्रीन्स के संयुक्त तत्वावधान में एक शानदार हरियाली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम साहित्यिक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समाज को स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त बनाने की बात पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार भी रखे। कार्यक्रम में तमाम पर्यावरण प्रेमियों की सहभागिता दिखाई दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंसर सर्जन श्री सपन श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यकर्म के विशिष्ठ अतिथि संयुक्त कुल सचिव इलाहाबाद विश्विद्यालय डॉक्टर मेजर हर्ष कुमार ने अपनी उपस्थिति से हरियाली महोत्सव को संबल परदां किया। दोनो संस्थाओं के अध्यक्ष संजय पुरुषार्थी एवम देवेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि और विष्ट अतिथि को उनको अपने अपने छेत्र में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रांगण में पौध रोपण का कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा।