बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के गौरा निवासी सुनील उपाध्याय ने राम नगर निवासी अमित देश पाण्डेय उर्फ अमित पाण्डेय, यश दीपक पाण्डेय उर्फ अमन पाण्डेय, उनके पिता बृज किशोर पाण्डेय, दुबौलिया बाजार निवासी मुन्ना शास्त्री पर कार से खींच कर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह शाम को विशेषरगंज बाजार स्थित बरदिया लोहार के प्रधान के घर गया था, वहां से निकल कर वह अपनी कार में बैठ रहा था कि आरोपियों ने उसे गाड़ी से बाहर खींच लिया। उसे मारा पीटा, गाली और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।