मुंबई की सरज़मीन पर समाजवादी पार्टी का ,मुलाकात, आयोजन, हो रही हैं भव्य तैयारियां

अनुराग लक्ष्य, 14 अगस्त
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता।
महाराष्ट्र/मुम्बई समाजवादी पार्टी 16 अगस्त द्वारा दिन में 3 बजे लजीज़ बैंकिट हाल /शिवाजी नगर सिग्नल/ गोवन्डी में एक मुलाकात कार्यकर्म का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खान राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी होंगे।
कार्यकर्म की अध्यक्षता जनाब अबू आसिम आजमी प्रदेश अध्यक्ष सामाजवादी पार्टी करेंगे। इस कार्यकर्म का मुख्य उद्देश्य मुंबई की सरजमीन पर रहने वाले गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, संत कबीर नगर एवं सिद्धार्थ नगर के निवासियों से देश के हालात पर उनसे बात चीत करना है। साथ ही महाराष्ट्र की सियासत में समाजवादी पार्टी की मजबूती और विस्तार पर भी चर्चा होगी।
इस कार्यकर्म का आयोजन महाराष्ट्र मुंबई सामाजवादी पार्टी इकाई द्वारा किया जा रहा है। लोगों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाएं।