रिपोर्ट – ओंकार चतुर्वेदी
संतकबीरनगर – जिले के खलीलाबाद ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा चिलौना में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के सामने ही मिट्टी और गड्ढे ग्राम सभा द्वारा कर दी गई है । इसके पश्चात कंपोजिट विद्यालय है । वहां पर पेय जल की कोई व्यवस्था नहीं है । विद्यालय के बच्चों के पानी पीने के लिए नलकूप भी नहीं है। बच्चें बाहर पानी पीने के लिए दूसरों के नलकूपों पर जाते हैं । इसके साथ-साथ विद्यालय पर कोई गेट नहीं है । और ना ही विद्यालय के बच्चों की कोई सुरक्षा की जिम्मेदारी ही है । विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य भी बहुत नहीं है । इसके साथ-साथ यह भी देखा गया कि ग्राम सभा की नालियां पूरी तरह से ध्वस्त हैं । सड़के टूटी-फूटी हुए हैं । ग्राम सभा के लोगों ने बताया है कि गांव में कोई कार्य नहीं हो रहा है। ना ही कभी कोई खुली बैठक या ग्राम चौपाल हुआ । इसके साथ-साथ ना ही ग्राम सभा में कोई विकास का कार्य चल रहा है ।