लखनऊ 8 अगस्त उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया क्षेत्र के निवासी अनुराग श्रीवास्तव को अयोध्या से पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसको ट्रेस कर गिरफ्तार किया है ।
आपको बताते चलें एकेटीयू से 120 करोड़ रूपए पार करने वाले बस्ती के इस नटवरलाल की तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 120 करोड रुपए पार करने के मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने नटवरलाल अनुराग श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया ,कोर्ट ने उसे जेल भेजा दिया है पूछताछ में उसने कई बड़े खुलासे भी किए हैं पुलिस तफसीस में जुटी हुई है।
साइबर थाने के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया है कि ठगी को अंजाम देने के बाद से अनुराग का मोबाइल बंद चल रहा था बड़ी मुश्किल से उसको ढूंढा गया उन्होंने बताया कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर फेक खाता खुलवाया था उसके बाद बैंक कर्मियों को जाल में फंसा कर ठगी को अंजाम दिया।