सलमान खान की आने फिल्में मचाएंगी धूम


अनुराग लक्ष्य, 8 अगस्त
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता।
हिस्टोरिकल फिल्मों का कारोबार और आकर्षण हिंदी सिनेमा के साथ हमेशा ही खूबसूरत रहा है। फिर वो चाहे कालजई फिल्म , मुग़ल ए आज़म, हो राजपूत हो या फिल्म सूरज हो, इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हमेशा कामयाबी के झंडे गाड़े हैं और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर हमेशा आकर्षित किया है। अब इसी क्रम में फिल्म ,सिकंदर, के साथ आज के सुपर स्टार सलमान खान भी एक ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
इस फिल्म में सलमान खान ने अपनी पूरी जिंदगी की अभिनय छमता को दर्शाया है।
साजिद नाडियाडवाला द्वारा संचालित इस फिल्म में सलमान खान ने एक अत्यंत गुस्सैल और अहंकार से भरे योद्धा का रोल निभाया है। लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस फिल्म का सलमान खान के फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है।
आपको हैरत होगी कि सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को पूरी करने के साथ साथ इस वक्त तकरीबन 14 फिल्मों में काम कर रहे हैं। जिसमें फिल्म, बुलबुल मैरिज हॉल, सफर, बजरंगी भाईजान 2, दबंग 4, सुराज बड़जात्या की फिल्म प्रेम की शादी, और पठान 2, जो शारूख खान की पठान का सीक्वेल है। इस फिल्म में सलमान खान का रोल भी आमने सामने हो गया है। जो एक नए इतिहास को रचने के लिए तैयार है।
इसी के साथ सलमान खान की अपनी फिल्म ,वांटेड, का दूसरा पार्ट अब ,वांटेड 2, में टाइगर श्राफ के साथ भी काम कर रहे हैं।
फिल्म नो एंट्री के बाद अब , नो
एंट्री 2, में भी इस वक्त अर्जुन कपूर और वरुण धवन के साथ भी काम कर रहे हैं।
इसी के साथ टाइगर वर्सेज पठान पर भी बहुत जोरो से काम चल रहा है जो 2026 के शुरू में दर्शकों के सामने होगी। इस फिल्म में शारूख खान और सलमान खान की दोस्ती और दुश्मनी दोनो देखने को मिलेगी।
करड़ जौहर की महत्वकांछी फिल्म , द बुल, भी अपनी मंज़िल की तरफ तेज़ी से बढ़ रही है। जिसे करड़ जौहर जल्द से जल्द पूरी तरह से शूट कर के खत्म करना चाहते हैं। इसी के साथ सलमान खान की हिट फिल्म किक जो अब किक 2 बनकर आ रही है। जिसे मुर्गन दास डायरेक्ट करेंगे।
इसी क्रम में उनके घर की ही फिल्म , शेर खान, जिसे उनके भाई सुहैल खान निर्देशित करेंगे। शेर खान पर भी बहुत जोरो से काम चल रहा है। और, आखिर में संजय लीला भंसाली की बिग बजट की फिल्म ,इंशाल्लाह, जो बड़ी ही शिद्दत से बड़ी उम्मीदों के साथ संजय लीला भंसाली बनाना चाहते हैं जो कि अब अपने मंज़िल की तरफ बढ़ रही है। इस तरह देखा जाए तो सलमान खान दो हज़ार चौबीस, पच्चीस, और दो हज़ार छब्बीस तक पूरी तरह अपनी फिल्मों में व्यस्त रहेंगे।