नंगे पांव गुजरने वाले कांवड़ भक्तों को दर्द देगी टूटी सड़कें

बस्ती । मुख्यमंत्री ने सावन से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए हैं। फोरलेन से से सिविल लाइंस होते हुए बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर तक जाने वाली सड़क फिलहाल बदहाल हैं। अमहट,सिविल लाइन, भूअरनिरंजनपुर, मिश्रौलिया व डारीडीहा रोड जिससे लाखों कांवड़िये गुजरेंगे, उस पर जगह -जगह टूटी सड़कें इतनी हैं कि दोपहिया वाहनों के फिसलने की पूरी आशंका है। पैदल जाने वाले कांवड़िये भी इस दर्द से गुजरकर ही भोले बाबा का जलाभिषेक कर पाएंगे। इस बार कांवड यात्रा में यहां क्या हालात होंगे, इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। कांवड़िये फोरलेन के बाद सिविल लाइन से शहर में प्रवेश में करेंगे। जलाभिषेक के बाद फिर इसी मार्ग से लौटेंगे। दोपहिया वाहन तो अभी से ही फिसल रहे हैं। नंगे पांव गुजरने वाले शिवभक्तों को टूटी सड़कें और दर्द देंगी।

 

सावन में यहां हजारों शिवभक्त लगाते हैं बाबा भदेश्वरनाथ में हाजिरी

जिले के पौराणिक शिवधाम बाबा भदेश्वरनाथ में 4 जुलाई से ही हजारों शिवभक्तों का पूरे महीने आना-जाना होता है। ऐसी स्थिति में टूटी सड़कों का अब तक मरम्मत नहीं होना निर्माण विभाग की कार्य शैली पर सवाल उठने लगे हैं शुक्रवार से मानसून ने भी यहां दस्तक दे दिया। बरसात में अब सड़क का बनना संभव नहीं दिख रहा है। पंद्रह दिन बाद ही सावन की शिवरात्रि पड़ रही है। जब आसपास के कई जनपदों के तकरीबन पांच लाख श्रद्धालु एक दिन जलाभिषेक करेंगे। यहां से शिवभक्तों का जत्था गुजरेगा, मगर अभी तक यहां सड़क ठीक नहीं कराई गई है। जबकि शिवरात्रि के दिन कांवड़ यात्रियों के ऊपर हेलीकाप्टर से सीएम, सीएस व डीजीपी, कमिश्नर,आईजी, डीएम की ओर से पुष्प वर्षा भी की जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *