बस्ती – जनपद बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ आज दिनांक-29.07.2024 को कांवड़-श्रावण मेला व श्रावण-कांवड़ माह के दृष्टिगत भदेश्वर नाथ शिव मंदिर, नेशनल हाइवे पर स्थित बैरियर प्वाइंट्स का चेकिंग कर पार्किंग स्थल, आने-जाने के रास्ते, जलाभिषेक के दौरान मंदिर में किये गए व्यवस्था व शांति/ क़ानून व्यवस्था हेतु लगाये गए पुलिस अधिकारी/ कर्माचारीगण का जायजा लिया गया एवं सम्बंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।