अनुराग लक्ष्य, 28 जुलाई
सलीम बस्तावु अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता।
इस साल दीपावली कुछ खास होने वाली है। दीपावली के दीपोत्सव के बीच इस साल सीए के विद्यार्थी अपनी सीए की परीक्षा देने के लिए तैयार हो जाएं।
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस के मुताबिक ठीक उसी वक्त सीए फाइनल के ग्रुप 1 की परीक्षा भी आयोजित की जा रही है। जिस वक्त पूरा देश अपनी दीपावली का जश्न मना रहा होगा।
सीए फाइनल के ग्रुप 1 की परीक्षा एक, तीन और पांच नवंबर को होगी । साथ ही ग्रुप 2 की परीक्षा 7, 9, और 11 नवंबर को होगी। दोनो ग्रुप के विद्यार्थी इस साल शायद दिवाली न मना पाएं।
परीक्षा के लिए विद्यार्थी आवेदन का पंजीकरण 7 अगस्त से शुरू कर सकते हैं। यह पंजीकरड़ 20 अगस्त तक अनिवार्य है।
यदि किसी विद्यार्थी को ग्रुप 1 और ग्रुप 2 दोनो ही परीक्छाओं के लिए आवेदन करना है तो उसे 3300 रुपए का पंजीकरण शुल्क अदा करना होगा।