मण्डल में टीवी रोगियों के चिन्हीकरण में लापरवाही ठीक नही – आयुक्त

बस्ती 27 जुलाई ., मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसीएमओ एवं एमओआईसी विभाग से संबंधित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति करना सुनिश्चित करें। आयुक्त सभागार में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक में मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने उक्त निर्देश दियें। उन्होने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहां जल भराव की स्थिति है, वहां पर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए और साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जाए।
उन्होने कहा कि संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, आयुष्मान भारत, क्षय रोग नियंत्रण, संचारी रोग एवं दस्तक अभियान सहित डाटा अपडेटेशन के कार्य में तेजी लायें। उन्होने कहा कि मण्डल में टीवी रोगियों के चिन्हिकरण में की जा रही लापरवाही ठीक नही है। लक्ष्य के अनुरूप चिन्हिकरण एवं उपलब्ध चिकित्सीय सेवाओं से रोगियों को संतृप्त करें।
उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं में जिस ब्लॉक की खराब प्रगति है, उस ब्लाक में सुधार करना सुनिश्चित करें अन्यथा जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर ब्लाकवार मंडलीय अधिकारियों द्वारा जॉच कराया जायेंगा।
बैठक का संचालन मण्डलीय प्रबंधक अरविन्द पाण्डेय ने किया। इसमें अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता राय, तीनों जनपद के सीएमओ, एसीएमओ, डीएमओ, डीटीओ तथा चिकित्सा सेवा से जुड़े अधिकारी व चिकित्सकगण उपस्थित रहें।
———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *