बस्ती जुलाई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दुबौलिया थाना क्षेत्र के बर्दियालोहार गांव निवासनी जानतीरा (20) मवेशी चराने गई। अचानक पैर फिसलने से सरयू नदी गहरे पानी में चली गई। नदी की तेज बहाव में लापता हो गई। स्थानीय गोताखोरो की मदद से नदी में तलाश शुरु हुई, मगर युवती का कोई पता नहीं चल पाया।