नगरी – सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकारण डॉ लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में 27 जून को ग्राम डुमरपाली कोपरा एनीकट मरम्मत कार्य भूमिपूजन किया गया। डुमरपाली कोपरा एनीकट मरम्मत कार्य हेतु शासन द्वारा राशि 102.35 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
डुमरपाली एनीकट के आस-पास पैरी नदी में कोई भी पुल पुलिया निर्मित नही होने के कारण एनीकट से हल्के व भारी वाहनों का अत्यधिक आवागमन होता है जिससे एनीकट की उपरी सतह की कांक्रीट क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसे क्षेत्रीय विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के अथक प्रयासों से डुमरपाली एनीकट मरम्मत कार्य को बजट में शामिल कर प्रशासकीय स्वीकृति रूपये 102.35 लाख की स्वीकृति दिलाई। इस एनीकट की जल संग्रहण क्षमता 4.0405 मि.घ.मी. और एनीकट की उंचाई 2.50 मी. है।
एनीकट के मरम्मत कार्य पूर्ण होने से ग्राम डुमरपाली, कोपरा, सरकड़ा, नवागांव, धौंराभाठा, नारधा, कपालफोड़ी, अमलीडीह एवं खिसोरा व आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी जो क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर लखन लाल धु्रव पी.सी.सी. सदस्य, सर्वेश बाफना जनपद सदस्य,नारद साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड, दउवा लाल पटेल, दया प्रसाद यादव, प्रभुलाल पटेल, मिलाप पटेल वरिष्ठ नागरिक, रामकिशन पटेल, मोहनू पटेल, सूभेराम यादव, सरोज निषाद, लच्छन पटेल, मनोहर निषाद, सिंचाई विभाग सबइंजीनियर एवं अन्य विभागीय अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
००