7 माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ ग्राम प्रधान के साथ मारपीट का मुकदमा

 

बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने 25 नवम्बर 2023 को घटित मारपीट, हत्या की नीयत से हमला आदि के मामले में अतिरिक्त सिविल जज (जू0डि0) षष्टम के आदेश पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के चाईबारी निवासी शिवाजी पुत्र राम नरेश सिंह, कन्थुई निवास ब्रम्हदेव उपाध्याय  पुत्र गंगासरन एवं एक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध गत 7 जुलाई 2024 को भादवि की धारा 307, 392, 323, 504, 506  के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इस सम्बन्ध में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के चाईबारी निवासी विश्वनाथ पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह जो वर्तमान में चन्दोखा के ग्राम प्रधान हैं, की तहरीर पर दर्ज मुकदमें में कहा गया है कि गत 25 नवम्बर 2023 को वे लगभग 6.20 बजे शाम को रेलवे गेट के निकट चाट खा रहे थे कि इस बीच शिवाजी पुत्र राम नरेश सिंह, ब्रम्हदेव उपाध्याय पुत्र गंगाशरन तथा एक काली कोट पहने व्यक्ति पहुंचा और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये मारा पीटा। शिवाजी ने उनके गले से सोने का चेन और ब्रम्हदेव उपाध्याय ने 8 हजार रूपये जबरन छीन लिया। लोगों के आ जाने और बीच बचाव करने पर उक्त लोग कट्टा लहराते हुये          धमकी देकर फरार हो गये। वाल्टरगंज पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज नहीं किया और पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र भेजने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई विश्वनाथ ने अतिरिक्त सिविल जज (जू0डि0) षष्टम के न्यायालय में वाद दायर किया। वाल्टरगंज पुलिस ने ग्राम   प्रधान के साथ हुई मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर 7 माह बाद मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *