छतरपुर, जुलाई । उप्र पुलिस में आरक्षक छतरपुर जिले के युवक को उसके ही गांव की एक लडक़ी द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। शिकायत आरक्षक के पिता ने एसपी से की थी। एसपी के निर्देश पर महिला थाने ने युवती के विरुद्ध मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया। मातगुंवा निवासी दामोदर राजपूत ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षक है। गांव की ही एक 24 वर्षीय युवती से प्रमोद ने दोस्ती की थी, जो कि उससे शादी करना चाहती थी। दस माह पूर्व जब युवती को प्रमोद की शादी कहीं और तय होने की जानकारी लगी तो उसने प्रमोद को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने का प्रयास किया तब राजीनामा करने के बदले पाँच लाख रुपए की मांग की। मामला शांत करने की मंंशा से प्रमोद के पिता ने उसकी बात मान ली और उसे राजीनामा लिखवाकर दो अलग-अलग किश्तों में पाँच लाख रुपए दे दिए। एक बार फिर युवती ने धमकी देकर 20 लाख रुपए की मांगना शुरु कर दिया। महिला थाना प्रभारी अग्निहोत्री द्वारा धारा 388, 389 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी युवती ने हाल ही में मप्र पुलिस आरक्षक की परीक्षा उत्तीर्ण की है, लेकिन पदस्थापना नहीं हुई है।