फतेहपुर – थरियांव थाना क्षेत्र के कउवापुर मोड़ एनएच-2 पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मीसा गाँव निवासी रियाज का 22 वर्षीय पुत्र अय्यूब व गांव निवासी राम सुलेख का 20 वर्षीय पुत्र टिंकू थरियांव से बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे। जब वह कउवापुर मोड एनएच-2 पर पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद दोनों मृतकों के परिवारीजनों के बीच कोहराम मचा रहा। पास-पड़ोस के लोग गमजदा परिजनों को ढाढंस बंधाते रहे।