-पहली पाली में 11352 में से शामिल हुए 4685 अभ्यर्थी
– दूसरी पाली में 4868 ने दी यूपीएसएसएससी परीक्षा
बस्ती, निज संवाददाता। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा जिले के 26 केंद्रों पर दूसरे दिन मंगलवार को संपन्न हुई। दो दिन तक चली परीक्षा में यहां पजीकृत 22704 अभ्यर्थियों में से 9553 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। 58 फीसदी यानी 13 हजार 151 ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में 6667 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी है। जबकि 4685 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। दूसरी पाली में 11352 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें सें 6484 ने परीक्षा नहीं दी है। जबकि 4868 ने परीक्षा दी है। दोनों पालियों में कुल 58 फीसदी गैर हाजिर व 42 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए। यूपीएसएसएससी परीक्षा के नोडल अफसर एडीएम कमलेश बाजपेयी ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाली परीक्षा के लिए 45408 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसके लिए कुल 26 केन्द्र बनाए गए थे। नौ सेक्टर व 26 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगारनी में परीक्षा संपन्न कराई गई। दो दिन की परीक्षा के दौरान दो केन्द्रों पर तीन व्यक्ति दूसरे के नाम पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं। इनसे गहन पूछताछ व उनके खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करा कर लीगल एक्शन लिया गया है।
2018 में निकली थी भर्ती
सीसीटीवी की निगरानी कराई गई परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग ने 2018 में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण के पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी।
रिजल्ट के बाद रद्द हुई थी परीक्षा
परीक्षा के बाद वर्ष 2019 में परिणाम भी घोषित हुआ था पर परीक्षा में धांधली की शिकायत मिलने पर 2021 में यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी।