आगरा- जुलाई तेज रफ्तार कार पेड़ से जाकर टकराई, हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है आपको बताते चलें कि बटेश्वर से बासोनी जा रहे सभी एक ही गांव के थे मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना, दी है पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है जिले के बाह थाने के बिचकाली गांव की यह घटना है।