दिनांक 20 जून दिन गुरुवार को सायं 5 बजे नवोदय वैश्विक प्रज्ञान साहित्यिक मंच पर ऑनलाइन होकर कवि ,साहित्यकार सुनील भारती आज़ाद ने नवोदय वैश्विक प्रज्ञान साहित्यिक मंच की पत्रिका नवोदय निर्झरिणी अंक-22 का शानदार विमोचन किया।
उन्होंने कहा पत्रिका का अलंकरण बहुत सुंदर है पत्रिका बहुत खूबसूरत बनी है। मुख्य सम्पादिका डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय “पूर्णा’ एवं सम्पादक डॉ कृष्ण कान्त मिश्र हैं । मंच के संस्थापक, डॉ. ओम प्रकाश मिश्र “मधुब्रत, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कान्त मिश्र, उपाध्यक्षा डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय “पूर्णा” मीडिया अधीक्षक एवं वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. सुधीर श्रीवास्तव जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर विमोचनकर्ता आ.सुनील भारती आज़ाद जी का हौसला बढ़ाकर अपनी टिप्पणी से साक्षी भाव व्यक्त किया। इसी क्रम में मंच के संस्थापक डॉ ओमप्रकाश मिश्र मधुब्रत ने विमोचनकर्ता आ.सुनील भारती आज़ाद जी का विमोचन में स्नेहाशीष रूपी टिप्पणी प्रदान कर उनको धन्यवाद ज्ञापित कर सम्मिलित रचनाकारों को बधाई प्रेषित की है। इसके अलावा मंच पर रचनाकार, प्रीती देवी , शशिकला नायक, अनु तोमर, गौतम सिंह अनजान, अंजू श्रीवास्तव, रूपा माला, आशीष मिश्र “उर्वर’ आदि कवि कवियित्री उपस्थित रहे ।