उत्तर प्रदेश – नीट परीक्षा रद्द कराने की मांग के साथ छात्र सड़कों पर उतरे हुए हैं और इस सबके बीच, पेपर लीक मामले पर रोज नए खुलासे भी हो रहे हैं. वहीं अब इस मामले पर नेताओं के भी बयान सामने आ रहे हैं । बसपा सुप्रीमो मायावती नीट यूजी परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर देश में सियासी हलचल तेज है, इस मामले को लेकर कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने नीट पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।
बसपा सुप्रीमो मायवती ने एक्स पर लिखा-“सरकार को नीट पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करना जरूरी, जिसकी वजय से निर्दोष छात्र पिस रहे हैं. तथा इसकी आड़ में कोई भी सियासत करना ठीक नहीं.”