रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता
सिद्धार्थनगर 20 जून 2024/जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा बाढ़ पूर्व विभिन्न बांधो पर कराये गये कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा बूढ़ी राप्ती नदी के बाये स्थित उसका-लखनापार बांध पर मनरेगा तथा ड्रेनेज खण्ड द्वारा कराये गये कार्यो को देखा गया। इसके साथ ही बूढ़ी राप्ती नदी के बाये स्थित ग्राम ककरही अन्तर्गत टोला तनेजवा में पूर्व निर्मित रेगुलेटर के अप स्ट्रीम के कराये गये को देखा गया। इसके साथ ही बैदौला लखनापार बांध पर कराये गये कार्यो का निरीक्षण किया गया। बाढ़ के दौरान बांधो के देख-’रेख के लिए कंकरीट भरकर रखी गयी बोरियों को भी देखा। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने संबधित अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि जो भी कार्य अधूरे है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करा ले जिससे बाढ़ आने पर किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड, अधिशासी अथ्भयन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड व अन्य संबधित अधिकारी गण उपस्थित थे।