भोपाल – 25जून आगामी 18 जुलाई से 31 अगस्त तक दस्तक अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान का उददेश्य पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान और त्वरित उचित प्रबंधन करना है, ताकि बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके। अभियान के अंतर्गत कमी लाई जा सके। अभियान के अंतर्गत एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा पांच वर्ष से छोटे बच्चों वाले परिवारों में घर पर स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं के लिये दस्तक देकर बच्चों की बीमारियों की पहचान करेगी।