महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम l ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत रिंकू दास जी महाराज ने विशाल प्रसाद वितरण का आयोजन किया अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष राजेश महाराज को महंत रिंकू दास ने बहुत ही उत्साह से स्वागत सम्मान किया। राजेश महाराज ने कहा महंत रिंकू दास जी का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है । रामपथ मार्ग पोस्ट ऑफिस तिराहा निकट कोतवाली अयोध्या पर कोतवाली के ठीक सामने विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारे में पूरी सब्जी बूंदी व ठंडाई का भक्तों ने खूब आनंद लिया भंडारे के आयोजन करता हनुमानगढ़ी के पूज्य महंत रिंकू दास जी महाराज ने बताया कि यह प्रसाद वितरण हनुमान जी महाराज की कृपा से पिछले कई वर्षों से ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को विशाल भंडारा होता है आगे भी हनुमान जी महाराज की इच्छा से होता रहेगा इस अवसर पर तीर्थ रोहित समाज के अध्यक्ष राजेश महाराज, एम पी सिंह, द्वारकाधीश, करन पांडे, विशाल पांडे, महंत एम पी सिंह, व तमाम भक्तगण मौजूद रहे।