चोरी की 02 मोटर साइकिल के साथ 01 शातिर चोर गिरफ्तार

बहराइच – पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती वृन्दा शुक्ला* द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी व चोरी गये वाहनो की बरामदगी व चोरो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री राहुल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक श्री शमशेर बहादुर सिंह के निर्देशन में उ0नि0 विजय कुमार व उ0नि0 संतोष कुमार यादव व चौकी इंचार्ज बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा मय हमराही पुलिस बल द्वारा कल दिनांक 18.06.2024 को वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि समय 18.30 बजे एक व्यक्ति मोटर साइकिल स्कूटी से आता हुआ दिखायी दिया जो पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग को देख घबराकर जल्दीबाजी में मोटर स्कूटी पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन वहीं पर फिसल कर गिर गया जिस पर पुलिस द्वारा एकबारगी दबिश देकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया नाम पता पूछते हुए मोटर स्कूटी नेपाली नम्बर भे06प02761 के कागजात मांगा गया तो अभियुक्त द्वारा अपना नाम अजीज अहमद शेख पुत्र शफी शेख उम्र करीब 28 वर्ष निवासी फुलटेकरा वार्ड न0 16 चौकी बड़ा नेपालगंज नेपाल राष्ट्र बताया । कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि यह मोटर स्कूटी चोरी की है जिसे मैने दिनांक 17.06.2024 को कस्बा रूपईडीहा से चोरी किया था । इस मोटर स्कूटी के संबंध में थाना रूपईडीहा पर मु0अ0सं0 289/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । और कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त अजीज अहमद शेख उपरोक्त द्वारा एक अन्य चोरी की मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर लाल रंग 135 cc चेसिस न0 MD2DSTJN22RCB15217 रेलवे स्टेशन के पास खंडहर से बरामद कराया गया । उपरोक्त चोरी की मोटर साइकिल बरामद होने के संबंध में थाना रूपईडीहा पर मु0अ0सं0 290/2024 धारा 411 भादवि दर्ज कर अभियुक्त उपरोक्त को आज जिला न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।

 

*अभियुक्त का नाम पता*

अजीज अहमद शेख पुत्र शफी शेख उम्र करीब 28 वर्ष निवासी फुलटेकरा वार्ड न0 16 चौकी बड़ा नेपालगंज नेपाल राष्ट्र

*बरामदगी का विवरण*

01. मोटर स्कूल नेपाली नम्बर भे06प02761

02. मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर लाल रंग 135 cc चेसिस न0 MD2DSTJN22RCB15217

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का नाम*

01. उ0नि0 संतोष कुमार यादव

02. उ0नि0 विजय कुमार

03. रामगोविन्द वर्मा चौकी इंचार्ज बाबागंज

04. का0 राहुल सिंह प्रथम

05. का0 आशीष सिंह

06. का0 भरत सिंह यादव

थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *