सड़क हादसे में घायल स्कूटी सवार को प्रमोद ओझा ने पहुंचवाया अस्पताल,हालत नाजुक 

कप्तानगंज बस्ती। फोरलेन पर मंगलवार की दोपहर बस्ती से हरैया की तरफ जा रहे स्कूटी सवार 50 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर घायलों के लिए फरिस्ता बन कर पहुंचने वाले  हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा पहुंचे और  स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। देर शाम मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से भी लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना दोपहर 11:00 के करीब कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा गांव के पास की बताई जा रही है बताया जाता है हरैया थाना क्षेत्र के भदावल गांव निवासी निजामुद्दीन 50 जो बस्ती कोतवाली के गांधीनगर में रहते है।
मंगलवार को स्कूटी से हरैया थाना क्षेत्र के भदावल गांव जा रहे थे। जिन्हें कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर हाइवे देवदूत के नाम से प्रसिद्ध प्रमोद ओझा और कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची। और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती देख देर शाम गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से भी लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए चिकित्सको ने रेफर कर दिया घायल निजामुद्दीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। भीषण गर्मी के बीच सड़क हादसे में घायलों के लिए प्रमोद ओझा द्वारा चलाई जा रही मदद की मुहिम की चर्चा हर जुबान पर रही। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक दुबे ने बताया की घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *