बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में आगामी त्यौहार बकरीद एवं श्रावण मास के त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने व शासन द्वारा जारी निर्देशों आदेशों को अवगत कराने व पालन कराने हेतु थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों,सम्मानित पत्रकार तथा पीस कमेटी सदस्यों एवं ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य को एकत्र कर थाना प्रांगण नगर में पीस कमेटी की मीटिंग की गई।मीटिंग के दौरान त्योहार में किसी प्रकार की समस्या विवाद के संबंध में पूछने पर कमेटी के सदस्यों द्वारा कोई विवाद समस्या नहीं बताया गया । सभी के द्वारा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार त्यौहार मनाने की बात कही गई,बैठक के दौरान सम्मानित सदस्यों सम्मानित जनता व सम्मानित पत्रकारों के अतिरिक्त थाना स्थानीय पर नियुक्त अधिकारी,कर्मचारी एवं बीट आरक्षी मौजूद रहे ।