बस्ती। वर्तमान समय में विद्युत कटौती एक समस्या बन गई है जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। हर घंटे हो रही कटौती उमस भरी गर्मी में लोगों के लिए समस्याएं पैदा कर रही है। उपभोक्ताओं की परेशान को देखते हुए मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय बस्ती में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। गर्मी में शहर व गांव दोनों जगहों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश शासन स्तर से दिया गया है। यदि किसी इलाके में ज़्यादा कटौती हो रही हो या अन्य कारणों से आपूर्ति बाधित हो तो वह कंट्रोल रुम में 24 घंटे शिकायत दर्ज करा सकता है। बताया कि बस्ती के उपभोक्ता फोन नंबर 05542-282638, संत कबीरनगर के 9140752546 और सिद्धार्थनगर के 7880372831 नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।