बकरीद पर आप सभी को बधाई (हृदयोद्गार)

टिकी खुदा पर है उम्मीद ।

आज मनाएँ हम बकरीद ।

करें खुदा की आज बन्दगी।

भीतर रहे न तनिक गन्दगी ।

धूमधाम बकरीद मनाएँ।

गीत एकता का हम गाएँ।

एक रहे हैं एक रहेंगे।

सबको आज सलाम कहेंगे।

भाईचारा का त्यौहार ।

जमकर करें मुहब्बत प्यार ।

’वर्मा’ पिये प्रेम का जाम ।

दें हम खुशियों का पैगाम ।

हर कोई लगता खुशहाल ।

रस से है रसयुक्त रसाल ।

उमड़ पड़ा है प्रेम अगाध।

देते तुम्हें मुबारक वाद।

घड़ी सुनहली अनुपम आई।

हम सबको दे रहे बधाई।

डा० वी० के० वर्मा

आयुष चिकित्साधिकारी

जिला चिकित्सालय-बस्ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *