80000 की पेप्सी हुई चोरी

शाहाबाद /हरदोई कस्बे के सिरोमन नगर मार्ग पर पेप्सी की गोदाम से लगातार हो रही चोरी से परेशान एजेंसी मालिक ने सोमवार को तीन चोरों को मौके पर पकड़ लिया।सूचना पर 112 के पहुंचने तक दो चोर भागने में सफल हो गए।जबकि एक चोर को 112 कोतवाली लेकर आई है।जिससे पूछताछ की जा रही है।
कस्बे के सिरोमन नगर मार्ग पर मजार के सामने ताजपुरा मोहल्ला निवासी राशिद खां पुत्र वाजिद खां की पेप्सी कोल्ड ड्रिंक की गोदाम है।बीते पंद्रह दिन से उनकी गोदाम से पेप्सी से भरे गत्ते गायब हो रहे थे।सोमवार को उसने गोदाम कार्यकर्ता को लगाकर चोरों की निगरानी करवाई।तो हिमांशू पुत्र लालमन, अयान पुत्र महमूद और एक अज्ञात को पकड़ लिया।एजेंसी मालिक ने 112 पर सूचना दी सूचना पर जब तक 112 पीआरबी पहुंची तब तक अयान और एक अज्ञात चोर भागने में सफल रहे।पकड़े गए हिमांशू को पीआरबी कोतवाली लाई है जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *