बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के पत्र के क्रम में जनपदों में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरन्तर उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती कुलदीप सिंह ने बताया कि इसी क्रम में भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था बस्ती स्काउट भवन परिसर में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत खाली जगहों पर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपने और उनके देख भाल के लिए शपथ दिलाई गई, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय ने बताया कि विद्यालयों में खाली स्थानों पर पौध रोपण के लिए संबंधित विद्यालय के स्काउट गाइड टीम को प्रेरित किया जायेगा, कार्यक्रम में लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट आदर्श मिश्र, ट्रेंनिग काउंसलर स्काउट प्रमोद, ट्रेंनिग काउंसलर स्काउट मंगलेश, ट्रेंनिग काउंसलर स्काउट अनंत आदि लोगों की सहभागिता रही।