नर्मदापुरम 2 जून । आपने अक्सर हाथियों कोतालाब में मस्ती करते तो कभी नदी में नहाते या बाजार में घूमते खूब देखा होगा। लेकिन विशालकाय कहे जाने वाले हाथी को हैंडपंप से पानी पीते शायद ही देखा हो। लेकिन ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से सामने आया है। जी हां जहां अपनी प्यास बुझाने के लिए हाथी हैंडपंप से पानी पीते हुए नजर आया।
वायरल वीडियो सतपुडा टाइगर रिजर्व चूरना का है। जहां हाथी हैंडपंप से पानी पीते हुए नजर आया। भीषण गर्मी में अपने कंठ को गीला करते हुए गजराज को जिस किसी ने भी देखा वो मंत्रमुग्ध हो गया। दरअसल सतपुडा टाइगर रिजर्व में गार्ड हैंडपंप को चलाकर हाथी को पानी पीला रहा है। इस दौरान हाथी सूंड में पानी भराकर मुंह मे डालकर अपनी प्यास बुझा रहा है।जिस किसी ने भी इस नजारे को देखा वो हैरान रह गया।