बस्ती , जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय पालीटेक्निक परिसर में 22 मई को आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर चैकसी बढ़ा दी गयी है।
आईजी रामकृष्ण भारद्वाज ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को राजकीय पालीटेक्निक परिसर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे, उनके जनसभा को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है सीमा पर सशस्त सीमा बल (एसएसबी) द्वारा निगरानी किया जा रहा है। सीमावर्ती समस्त थानाध्यक्षों, चैकी प्रभारियों को सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया है। नेपाल की तरफ से बस्ती आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग करायी जायेगी तथा सीमावर्ती गांव और जनसभा स्थल पर सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड़ पर रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 22 मई को प्रधानमंत्री की जनसभा के दृष्टिगत यातायात रूट डायवर्जन रहेगा, गोरखपुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन, जिनको डुमरियागंज, बांसी, आदि जगहों पर जाना है, वह सभी वाहन चैनपुरवा ओवर ब्रीज के नीचे से होते हुए मनौरी से होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे। रुधौली से होकर आने वाले सभी प्रकार के वाहन जिसे पॉलिटेक्निक चैराहा होकर संतकबीर नगर या अन्य कही भी जाना हो, वह सभी वाहन गौरा चैराहा होते हुए मनौरी होते हुए चैनपुरवा ओवर ब्रीज के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेगें।
उन्होंने बताया कि ‘‘सभा स्थल पर जाने वाले वाहनों को छोड़कर’’ गौरा तिराहा से पॉलिटेक्निक चैराहे तक तथा पॉलिटेक्निक चैराहे से गौरा तिराहा तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे कार्यक्रम समाप्ति के बाद यातायात बहाल करा दिया जायेगा तथा पुलिस, एटीएस के कमाण्डों, पीएसी, अर्द्धसैनिक बलो सहित दो हजार जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे और 21 ड्रोन कैमरों से निगरानी करायी जायेंगी।