65 ड्रग तस्करों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा  

इंदौर मई  नशे का कारोबार शहर में किस तरह से फैल चुका है, इसका प्रमाण इस साल क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए ड्रग्स के मामले हैं। पांच माह में क्राम ब्रांच ने 65 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि माह के दस दिन अभी शेष हैं। पहले शर में कछ क्षेत्रों में नशे का कारोबार होता था, लेकिन अब लगभग पूरा शहर में यह फैल चुका है। हर क्षेत्र में पुलिस तस्करों और पैडलरों को पकड़ रही है। क्राइम ब्रांच की बात करें तो यह लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कई तस्करों पर रासुका की कार्रवाई तक की जा चुकी है तो सौ से अणिक पैडलरों को पुलिस ने डोजियर भरवाया है। इसका फायदा पुलिस को मिल रहा है। इस साल क्राइम ब्रांच दस मई तक ड्रग्स के 45 कैस पकड़ चुकी है, जिनमें 65 तस्करपकडग़ गए हैं। इनमें क्राइम ब्रांच 150 गा्रम से अधिक एमडी ड्रग्स, सात किलो से अधिक ब्राउन शुगर, 341 किलो गांजा, 95 ग्राम कोकिन, दो किलो अफीम और सौ ग्राम चरण जब्त की है। इससे पता चलता है िक हर तरह का नशा शहर में आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *