एम्प्लीफायर चोरी वाले 02 वांछित अभियुक्तों को एक अदद एम्प्लीफायर बरामद करते हुए किया गया गिरफ्तार

बस्ती – आज दिनांक 18.05.2024 को थाना परसरामपुर के उ0नि0 कृष्ण कुमार उपाध्याय मय हमराह पुलिस बल द्वारा थाना परसरामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 131/2024 धारा 379/411 आईपीसी से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों 1.पंकज पुत्र रामआसरे उम्र लगभग 26 वर्ष ग्राम अरजानीपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती, 2.संदीप पुत्र रामकरन उम्र लगभग 22 वर्ष ग्राम धर्मपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के समय मा0 सर्वोच्च न्यायालय एव मानवाधिकार आयोग के आदेशों – निर्देशों का पालन किया गया। बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरान्त गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तारी का स्थान व समय में ग्राम कुशमौर घाट परसरामपुर मोड़, समय 09.00 बजे ।

गिरफ्तार करने वालें पुलिस टीम में उ0नि0 कृष्ण कुमार उपाध्याय थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ,  का0 अजीत यादव, का0 शिव यादव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *