रैण्डम ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट पर 1000 मतों का मॉक पोल दिनांक 19 मई 2024 को-रिटर्निंग आफिसर

रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर । रिटर्निंग आफिसर/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर ने 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों को सूचनार्थ अवगत कराया है कि सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी 312-मेंहदावल, 313-खलीलाबाद एवं 314-धनघटा (अ0जा0) के द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 62-संत कबीर नगर में मतदान के लिए प्रयुक्त होने वाले ई0वी0एम0 व वीवीपैट के कमीशनिंग के उपरान्त 05 प्रतिशत यादृच्छिक/रैण्डम ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट पर 1000 मतों का मॉक पोल दिनांक 19.05.2024 को प्रातः 09ः00 बजे हीरालाल रामनिवास डिग्री कालेज, खलीलाबाद, में किया जायेगा।

रिटर्निगं आफिसर/जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 312-मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र का माकपोल एच0आर0पी0जी0 कालेज के वाचनालय कक्ष में 313-खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र का माकपोल व्यायामशाला कक्ष में एवं 314-धनघटा (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का माकपोल स्वर्ण जयंती हाल में किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त अवसर पर सभी प्रत्याशियों से स्वयं या अपने निर्वाचन अभिकर्ता/प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होकर माकपोल का अवलोकन करने हेतु सूचित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *