चेकिंग के दौरान 143000 रुपए बरामद

बस्ती।  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से चौकन्ना है। जिले में चुनाव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एसएसटी देईडीहा उमरिया, दुबौलिया व पुलिस टीम दो अलग-अलग वाहनों से 1.43 लाख रुपये बरामद कर उसे ट्रैजरी में जमा करवा दिया। थानाध्यक्ष दुबौलिया चन्द्रकान्त पाण्डेय व स्टैटिक निगरानी के कार्यपालक मजिस्ट्रेट मितेन्द्र स्वरूप पाण्डेय की संयुक्त टीम ने चौकी डेईडीहा पॉइंट पर चेकिंग के दौरान अरबाज निवासी रुदौली, अयोध्या व अजय कुमार निवासी पुरे कल्याण थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी के चार पहिया वाहन को चेक किया तो 75000 रपये अरबाज के पास व अजय कुमार 68000 रुपए के साथ कुल 1.043 लाख रुपये पाए गए। इतने रुपए रखने का कारण व प्रपत्र के बारे में पूछा गया तो दोनों व्यक्ति कोई संतोषजनक उत्तर एवं कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर एसएसटी ने आवश्यक कार्यवाई करते हुए बरामद रुपये को जमा कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *