बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में विभिन्न स्थानों पर भूमि व आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटनाओ में पुलिस ने 16 लोगों पर केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है। गौर थानाक्षेत्र के ढोढरी गांव निवासनी आभा पाण्डेय को गांव के ही रविचन्द्र ने आपसी रंजिश को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। कलवारी थानाक्षेत्र के ग्राम पियारेपुर निवासी सौरभ मिश्रा को गांव के ही फूलचन्द, विनोद, क्षमा व गीता देवी ने मिल कर पिटाई कर दी। सोनहा थानाक्षेत्र के कोरियाडीह निवासी वसंत लाल को गांव के ही मिठाई लाल, महेश, गोनहा निवासी हरीप्रसाद व तुरकाडीहा गांव निवासी इन्द्रजीत ने मारपीट कर घायल कर दिया। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बहेरिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दूधनाथ को शिवप्रसाद, सुरेन्द्र, अभय व सुनील ने मिल कर मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल आरम्भ कर दी है।