पंडित हरिशंकर तिवारी की धूमधाम से मनाई गई पुण्यतिथि,नम आंखों से दी गई पुष्पांजलि

 

सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर आज ब्राह्मण शिरोमणि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सिद्धार्थनगर जिले के सपा ,कांग्रेस,आम आदमी पार्टी, के कद्दावर नेताओं के साथ-साथ भारी संख्या में  लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में विभिन्न वर्गों के बुद्धिजीवियों ने स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी के संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनको श्रद्धांजलि पेश की। आपको बताते चले की स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि इसलिए और खास हो गई क्योंकि उनके बड़े बेटे पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से सपा के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं। । कार्यक्रम के बाद उनके छोटे बेटे पूर्व विधायक सपा के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज के दिन उनके पिता का स्वर्गवास हुआ था आज उनकी पुण्यतिथि है। आज का दिन उनके परिवार के लिए दुख भरा है क्योंकि माता-पिता की कमी दुनिया की कोई भी ताकत पूरी नहीं कर सकती और आजीवन उनकी कमी खलती रहेगी उन्होंने कहा कि उन लोगों का प्रयास है कि उनके पिताजी पंडित हरिशंकर तिवारी के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके सिखाए गए बातों का अनुकरण करके आगे बढ़े । उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार उनके द्वारा दी गई सामाजिक और पॉलीटिकल विरासत को आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज लोगों की अपार भीड़ इस बात को बताने के लिए काफी है की स्वर्गीय हरकिशंकर तिवारी की समाज कितनी ऊंची जगह और रुतबा था।इस मौके पर इटवा से सपा विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, डुमरियागंज सपा विधायक सैयदा खातून,पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष जमील अहमद सहित इंडिया गठबंधन के बड़े बड़े नेताओं सहित हजारों की संख्या में समर्थको की मौजूदगी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *