बारह लोगों पर दर्ज़ हुआ मुकदमा

बस्ती( उतर प्रदेश के बस्ती जिले के अलग-अलग चार गांवो में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की इुई घटनाओं में पुलिस ने 12 लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की है। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पचपेड़िया में दिलीप कुमार को मोहल्ले के ही सरवन, वीरू, समीर व राजू ने मिल कर पिटाई कर दी। नगर थानाक्षेत्र के हरनखा निवासनी रीता को उसके गांव के ही जितेन्द्र व तीन अन्य लोगो मिल कर पिटाई कर दी। रुधौली थानाक्षेत्र के भरौली गांव में रास्ते पर ईंट हटाने की वात को लेकर दशरथ को गांव के ही राजू, किशन, प्रेमचंद्र व पुष्पा ने मिल कर पिटाई कर दी। सोनहा थानज्ञखेत्र के हरिहरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मोहम्मद इसराक को गांव के ही अमित समेत तीन लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल आरम्भ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *