बस्ती । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के चाईबारी गांव में हुए ग्राम पंचायत चुनाव 2021 में फर्जी प्रमाण-पत्र पर ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाने की घटना सामने आई है। अदालत ने माना कि निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य सोनी देवी ने जाति का प्रमाणपत्र लगाकर आरक्षित श्रेणी में चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था वह कूटरचित था किसी और के नाम का बना हुआ था जिसे सोना देवी ने अपने नाम का बनाकर पर्चा भरा था। और वह निर्विरोध चुन ली गईं। वर्ष 2021 में हुए ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव के बाद गांव के निवासी शिवाजी सिंह ने सोनी देवी के जाति प्रमाणपत्र फर्जी लगाए जाने का आरोप लगाकर अधिकारियों से आपत्ति की थी। इसके बाद अदालत की शरण ली। करीब दो साल तक चले मुकदमे के आखिरकार शिवाजी के प्रार्थनापत्र पर अदालत ने केस दर्ज कराने का आदेश जारी किया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र चौधरी ने बताया कि अदालत के आदेश पर सोनी उनके पति मदनचन्द, विश्वनाथ व श्यामसुंदर साहनी के खिलाफ जालसाजी करने का केस दर्ज कर लिया गया। मामले में हकीकत की जांच-पड़ताल आरंभ कर दी गई है।