लंदन मई । ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में एक कपल ने बेशर्मी की हदें पार कर दी। सभी यात्रियों के बीच एक कपल ने सेक्स एक्ट या यौन गतिविधियां करने लगे। वहां मौजूद यात्रियों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। कहा जा रहा है कि कपल की हरकतें परिवार और बच्चों की मौजूदगी के बीच भी जारी रहीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को लंदन हीथ्रो से डबलिन के लिए फ्लाइट रवाना हुई थी। इसमें मौजूद एक कपल करीब 20 मिनट तक एक-दूसरे को अश्लील तरीके से छूता रहा। 26 वर्षीय फैरा भी उसी फ्लाइट में थीं। उन्होंने अखबार से बातचीत में बताया, ‘मैं बोलते समय हर बार अपने भाई की तरफ देख रही थी और तब मैंने दूसरी तरफ की सीटों पर हरकतें देखीं।’
उन्होंने कहा, ‘एकदम स्पष्ट था। लडक़ी फ्लाइट में 15 से 20 मिनट तक लडक़े साथ अश्लील हरकतें कर रही थी।’ उन्होंने आगे बताया, ‘वे इन गतिविधियों में लगे रहे, जो कि बहुत हैरान करने वाला था, क्योंकि फ्लाइट में बच्चे भी मौजूद थे। एक बच्चा वहां भाग रहा था, जो ये सब देख सकता था। जब उन्हें सीट बेल्ट लगाने के लिए कहा गया, तो जाहिर तौर पर उसने कपड़े ठीक किए। वो सब बहुत घिनौना था।’
अखबार के अनुसार, ब्रिटिश एयरवेज के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे केबिन क्रू को उड़ान के दौरान के दौरान किसी परेशानी के बारे में नहीं बताया गया। अगर उन्हें जानकारी दी गई होती, तो उन लोगों ने इससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए होते।