बहराइच 12 मई। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चतुर्थ चरण में 13 मई 2024 को 56 (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच एवं पंचम चरण में 20 मई 2024 को 57 (आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज हेतु मतदान दिवस निर्धारित है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद बहराइच में यदि मतदान का वास्तविक दिन, बहराइच की किसी दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान द्वारा मनाया जाने वाला सामान्य साप्ताहिक छुट्टी दिवस नहीं है तो मतदान का वास्तविक दिवस अर्थात् 13 मई 2024 (सोमवार) एवं 20 मई 2024 (सोमवार) को बन्दी दिवस के रूप में मनाया जायेगा।