प्रयागराज(। फूलपुर थाना क्षेत्र में शादी के एक दिन पहले दुल्हन अपने प्रेमी के साथ रुपए गहने और कपड़े लेकर फरार हो गई। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। युवती के परिजनों का आरोप है कि आरोपी के घर को घर वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं साथ ही अन्य बेटियों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार करने की भी धमकी दे रहे हैं।
फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ज्योति की बारात आनी थी। घर के सदस्य लड़की की शादी की तैयारी में मशगूल थे। रात में दुल्हन बनने जा रही युवती गांव के ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों को काफी देर बाद मालूम चला की युवती गांव के ही शनि पुत्र अमृतलाल के साथ फरार हुई है। परिजनों का आरोप है कि जब इस संबंध में फूलपुर थाना कोतवाली में प्रेमी सनी कुमार द्वारा ले जाने की तहरीर दी गई तो प्रेमी के परिजनों द्वारा घर पर चढ़कर जान से मारने की धमकी और घर की अन्य लड़कियों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार करने की बात कही गई।
आरोप है कि लड़की अपने साथ लगभग तीन लाख रुपए के गहने कपड़े और नकदी भी ले गई है। फूलपुर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल गई है कानूनी कार्रवाई की जाएगी।